राज्यसभा सांसद सिंधिया ने लिखा रेल मंत्री पत्र, की ये मांग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 18, 2021
jyotiraditya sindhiya

जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार की स्थिति को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुना रेलवे जंक्शन पर संचालित 3 बिस्तरीय अस्पताल को 50 बिस्तरीय करवाने के लिए रेल मंत्रो को पत्र लिख इसकी मांग की है।

बताया जा रहा है कि सिंधिया ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर गुना रेलवे जंक्शन अंतर्गत संचालित शासकीय रेलवे अस्पताल में बेड बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत करने की मांग की है। हालांकि अभी रेल अस्पताल में 3 बेड है।

बता दे, सांसद सिंधिया के पास ये सुझाव पंचायत मंत्री महेन्द्र सिसौदिया आदि के माध्यम से पहुंचा था। सिंधिया के लिखे अनुसार यहां 50 बेड एवं एक ऑक्सीजन संयंत्र स्वीकृत होकर लग जाता है तो गुना के अलावा निकटवर्ती अशोकनगर जिला व, पगारा, शाढ़ौरा, रुठियाई के रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन को भी इसका सीधा लाभ मिल सकेगा।

इसके पहले भी सिंधिया जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन, गैल के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट आदि मांगों को न सिर्फ उठाया बल्कि इन्हें स्वीकृत भी कराया है। जिसमें से सीटी स्कैन का काम जिला अस्पताल में शुरू हो चुका है। वहीं गैल के मार्फत जिला अस्पताल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।