1 जून से Unlock होगा राजगढ़ जिला, इन पर अब भी रहेगा प्रतिबंध

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 31, 2021

राजगढ़ में पॉजिटिविटी रेट कम होने पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर 1 जून से कुछ सख्ती के साथ बाजार खोलने पर सहमति दी गई। जिलाधीश नीरज कुमार सिंह ने 1 जून से जिले को अनलॉक करते हुए जनता से अपील की है की खतरा टला नही है पर व्यापारिक गतिविधि चलती रहे इस लिए प्रशासन ने जिले में अनलॉक प्रक्रिया की शुरुआत की है।

शासन की गाइडलाइन का पालन करे मास्क पहने। शोशल डिस्टनसिंग बनाये रखे अपना ओर परिवार का बचाव करें। क्या रहेगा खुला ओर किस पर प्रतिबंध होगा। बाजार में सभी दुकाने सुबह10 बजे से शाम 4 बजे तक खुल सकेगी। दूध की दुकान सुबह 6 बजे से खुल सकेगी। मेडिकल 24 घण्टे खुले रह सकते है।

ये नही होगा –

हॉट बाजार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। एक जगह एक समय 6 से अधिक लोग नही रहेगे। रात 10 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा । मंदिरों में एक समय मे चार से अधिक लोगो का प्रवेश रहेगा प्रतिबन्धित । स्कूल कोचिंग सेंटर ,माल ,सिनेमा हाल ,स्विमिंग पूल। बड़े राजनीतिक आयोजन ,धार्मिक आयोजन,सभा,मेले रहेंगे बन्द। मास्क ओर सोश्यल डिस्टेंस का पॉलन करना होगा न करने पर कार्यवाही की जाएगी।

कुलदीप राठौर राजगढ़

1 जून से Unlock होगा राजगढ़ जिला, इन पर अब भी रहेगा प्रतिबंध 1 जून से Unlock होगा राजगढ़ जिला, इन पर अब भी रहेगा प्रतिबंध 1 जून से Unlock होगा राजगढ़ जिला, इन पर अब भी रहेगा प्रतिबंध