राजस्थान पुलिस की वायरल और सबसे खूबसूरत SI नैना कंवल हुई सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 5, 2023

राजस्थान पुलिस की सबसे खूबसूरत SI नैना कंवल को अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद निलंबित किया गया। दरअसल, नैना हरियाणा के रोहतक में अवैध हथियारों के साथ पकड़ी गई थी। महिला SI ने पुलिस के देखते हुए पिस्टलों को फ्लैट की खिड़की से बाहर फेंक दिया था। लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों पिस्टल को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया।

बता दें, नैना के पास से मिले दोनों पिस्टल अवैध थे। नैना से दोनों पिस्टल का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा सकीं। पुलिस ने दोनों पिस्टल जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत नैना के खिलाफ केस दर्ज किया जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में नैना ने बताया कि सुमित नांदल पिछले डेढ़ से उनके संपर्क में है। नैना के मुताबिक उनके फ्लैट पर सुमित ही दोनों अवैध पिस्टल छोड़कर भाग गया था।

Also Read: Indore : खत्म हुआ होलिका दहन को लेकर कन्फ्यूजन, राजवाड़ा में 6 मार्च को मनाई जाएंगी सरकारी होली

गौरतलब है नैना इंटरनेशनल रेसलर है, वे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कुश्ती में कई मेडल जीत चुकी हैं। नैना हरियाणा में पानीपत के गांव सुताना की रहने वाली हैं। उन्हें हरियाणा में सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वह राजस्थान से खेलने लगी। जिसके बाद बीतें साल 2022 में ही नैना खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर बनाया गया। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स है।