राजस्थान चुनाव : कांग्रेस ने जारी की छठवीं सूची, 23 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Deepak Meena
Published:

Rajasthan Election : राजस्थान में 25 नवंबर को 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है, क्योंकि चुनाव में बहुत कम समय बचा है। ऐसे में रविवार को कांग्रेस द्वारा 23 प्रत्याशियों की छठवीं सूची जारी की गई हैं, जिसमें कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस द्वारा अब तक 179 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करती गए हैं अभी एक और लिस्ट कांग्रेस की आना बाकी है। गौरतलब है कि, कांग्रेस द्वारा अपनी पहली सूची में 33, दूसरी में 43, तीसरी में 19, चौथी में 56 और पांचवी में 5 कैंडिडेट घोषित किए थे। छठवीं सूची में 33 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं।