मथुरा में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा हुए हादसे का शिकार, कार का हुआ एक्सीडेंट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 20, 2023

मथुरा में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि सीएम सुरक्षित है उन्हें किसी प्रकार की कोई गंभीर चोटें नहीं आई है। उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक कर सड़क किनारे नाली में उतर गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी थी। गौरतलब है कि इस हादसे में उन्हें किसी प्रकार की कोई छोटा नहीं आई है। हादसे में गाड़ी का एक पहिया अचानक नाली में फस गया था। जिस वजह से यह हादसा हुआ।