टेलर के हत्यारों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज

Pinal Patidar
Published:

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में दिनदहाड़े हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले में प्रशासन सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हट रहा। उक्त हत्याकांड को आतंकी घटना मानते हुए मामले में आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस के दोनों आरोपियों के विदेशों में भी सम्पर्क होने की जानकारी पुलिस विभाग को मिली है।

Also Read- पार्षद पद के दावेदारों की हाईकोर्ट ने ख़ारिज की याचिका, भेजा जिला कोर्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को इस मामले की जाँच सौंपी गई है

टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या को क्रूरतम मानते हुए ,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि इस घटना में मुकदमा गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज किया गया है, इसलिए अब इस मामले में आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी। साथ ही राजस्थान पुलिस व एटीएस आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।