Rajasthan; लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन, गहलोत ने कहा- ‘जनता ही माई-बाप है…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 17, 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 12 सीटों पर प्रचार का आज आखिरी दिन है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, जयपुर-ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर में 19 अप्रैल को मतदान होना है। बुधवार शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा और घर-घर जाकर जनसंपर्क शुरू हो जाएगा।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई स्थानों पर अभियान में भाग लें रहे है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने धौलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत जैसलमेर पहुंचे।

‘गारंटी शब्द का इस्तेमाल पहली बार कांग्रेस ने किया था’

धौलपुर में सदर थाने `के पास कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा- गारंटी शब्द का इस्तेमाल पहली बार कांग्रेस ने हिमाचल के विधानसभा चुनाव में किया था।इस चुनाव में बीजेपी ने जिस शब्द को मोदी के लिए गारंटी के तौर पर लिया है। पायलट ने कहा कि असली गारंटी जनता के हाथ में है। वोटिंग के दिन जिस भी पार्टी को वोट देगी उसकी गारंटी पार्टी लेगी और वह सरकार बनायेगी।

‘जनता ही माई-बाप है’

जैसलमेर में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की चुनावी सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उसके बाद चुनाव ही नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने दो निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया है,जनता ही माई-बाप है, वही हटाती है और वही लाती है। हालात बहुत खराब हैं, ऐसा लग रहा है कि आगे चुनाव होंगे या नहीं।