राजस्थान: कोरोना की चपेट में आए CM अशोक गहलोत, खुद को किया आइसोलेट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 29, 2021
Rajasthan

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमण की जद में आ गये हैं. सीएम गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक दिन पहले बुधवार को सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएम गहलोत ने आज सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी को साझा किया है.

सीएम गहलोत ने बताया कि कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट करते हुये कहा कि ”कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा”.