राजस्थान: गरमाया दलित बच्चे की मौत का मामला, पत्थरबाजी में कई घायल, इंटरनेट बंद

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 14, 2022

राजस्थान के जालोर में टीचर द्वारा दलित बच्चे की पिटाई के बाद मौत हो जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. हालात बहुत ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं, जिसे देखते हुए क्षेत्र में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. घटना जालोर के सुराणा गांव की है और पुलिस पूरे माहौल में गश्त बढ़ा दी है.


गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में 20 जुलाई को तीसरी क्लास में पढ़ने वाले दलित बच्चे को स्कूल के संचालक ने छैल सिंह ने मटका छू लेने के बाद उसकी पिटाई कर दी थी. बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक ने वो मटका अपने लिए अलग से रखा हुआ था. बच्चे के छू लेने के बाद आगबबूला होकर संचालक ने बच्चे से बहुत मारपीट की थी. बच्चे के कान और आंख में चोट आई थी.

Must Read- Karam Dam में बहा मिट्टी का टीला, कभी भी टूट सकता है बांध

पुलिस इस मामले में टीचर को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने संचालक पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और मारपीट के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है.

बच्चे की मौत के बाद गांव में काफी तनाव देखा गया. शाम को दलित बच्चे के परिवार और स्थानीय लोगो की पुलिस के साथ झड़प हुई. दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बताया जा रहा है कि पुलिस यहां मृतक के परिवार को नोटिस देने गई थी, ताकि वो बच्चे के परिवार पर अंतिम संस्कार करने का प्रेशर बना सके. पुलिस को देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई.