राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: यहां हर बार बदलता है विजेता का चेहरा, इस बार क्या करेगी जनता?

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 2, 2021

जयपुर: चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट का इतिहास रहा है कि यहां मतदाताओं ने लगभग हर बार विजेता का चेहरा बदला है. यहां इस बार कांग्रेस ने मनोज मेघवाल तो बीजेपी ने खेमाराम मेघवाल को चुनाव मैदान में उतार रखा है. खेमाराम दो बार यहां से विधायक रह चुके हैं, जबकि मनोज मेघवाल दिवंगत भंवरलाल मेघवाल के पुत्र हैं. मेघवाल वर्तमान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के पद पर थे. यहां नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं.

सुजानगढ़ सीट पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. सुजानगढ़ में इस उपचुनाव में 59.20 फीसदी मतदान हुआ था. यह 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 13.29 फीसदी कम रहा. पिछले ​विधानसभा चुनाव में यहां 72.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोग वोट डालने घरों से ही नहीं ​निकले.