Raipur : RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10-12 सितम्बर को , मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबाले, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 2, 2022

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक इस माह 10 से 12 सितम्बर 2022 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही है। उल्लेखनीय है कि यह अखिल भारतीय बैठक स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रति वर्ष एक बार आयोजित होती है।

Also Read-भारत : क्या हटेंगे संविधान की प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द ? Supreme Court में सुनवाई

ये पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

बैठक में पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत , सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। भारतीय मजदूर संघ के हिरण्मय पांड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिन्दू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष, तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के रामकृष्ण राव एवं गोविंद महंती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का तथा अन्नदानम सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम से रामचंद्र खराडी व अतुल जोग, सहित कुल 36 संगठनों के प्रतिनिधिक रूप में कुछ पदाधिकारी इसमें सहभागी होंगे। यह सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं।

Raipur : RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 10-12 सितम्बर को , मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबाले, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद

Also Read-PM मोदी ने नौसेना को सौंपा पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant , बताया भारत का गौरव

कार्य व उपलब्धियों पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर इस बैठक में सभी अपने-अपने कार्य व उपलब्धियों पर प्रस्तुति देते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं। शिक्षा एवं वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्य तथा विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निरंतर सक्रिय यह सभी बैठक में संबंधित आवश्यक कार्यों पर मंथन करेंगे। संघ ऐसे संगठनों में सक्रिय स्वयंसेवकों से समन्वय रखता है। पर्यावरण, परिवार प्रबोधन तथा सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों की चर्चा भी बैठक में होगी।