दिल्ली समेत इन राज्यों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है. हालांकि इस दौरान जलजमाव और ट्रैफिक जाम ने लोगों के सामने खासी परेशानी खड़ी कर दी है. वहीं, शुक्रवार का आगाज भी जोरदार बारिश के साथ हुआ है. इस दौरान दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को सुबह साढे़ आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 117.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो कि 19 साल में सितंबर में हुई सर्वाधिक बारिश है. जबकि दिल्ली में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 112.1 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. आईएमडी के अनुसार, राजधानी में 13 सितंबर 2002 को 126.8 मिमी बारिश हुई थी. अब तक इस महीने में सबसे अधिक 172.6 मिमी बारिश 16 सितंबर 1963 को हुई थी. मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रिहायशी इलाकों, स्कूलों, अस्पतालों और बाजारों में पानी घुटने तक भर गया था और करीब 25 ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुईं थी.