देशभर के इन राज्यों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 2, 2021
Raining

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली समेत आसपास के कई इलाकों में मंगलवार से शुरू हुआ भारी बारिश का दौर आज यानी गुरुवार को भी जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज के लिए भी बारिश और आंधी तूफान की आशंका के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. यही नहीं, दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अधिकांश स्थानों के अलावा गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, लोनी देहात, हिंडन एएफ, गाजियाबाद और दादरी के आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी.

बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में बुधवार की सुबह बारिश के साथ हुई. लगातार बारिश से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो रिकॉर्ड है.

दिल्ली में आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड समेत कई जगहों पर जलजमाव के कारण जाम लग गया. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई अन्य इलाकों में भी सुबह से जोरदार बारिश हुई. यही नहीं, दिल्‍ली एनसीआर में आज यानी गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है.