मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरपेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 7, 2021
Raining
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. मानसून ट्रफ भी इंदौर-भोपाल से होकर गुजर रहा है. महाराष्ट्र पर पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का टकराव बना हुआ है। कच्छ एवं राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बने हुए हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार-बुधवार को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में बारिश के आसार हैं. विशेषकर इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खरगोन में 28.6, मलाजखंड में 14.5, जबलपुर में 19.4, रतलाम में 12, सीधी में 11.6, धार में 7.6, खंडवा में सात, इंदौर में 3.8, पचमढ़ी में तीन, सिवनी में 1.4, ग्वालियर, सागर में एक, भोपाल 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई.