MP

अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरपेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 18, 2021
MP Weather Update

भोपाल: मानसून का कहर अब मध्यप्रदेश पर फिर शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार को भोपाल, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि “ओडीशा के उत्तरी भाग में बना कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है. इससे मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू होने के आसार है. यह सिस्टम शुक्रवार सुबह तक मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय हो सकता है. इससे प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.”

अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरपेगा बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

शुक्ला ने आगे कहा कि “कम दबाव के क्षेत्र के अलावा पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ भी पाकिस्तान पर सक्रिय है. इस वजह से अरब सागर से भी कुछ नमी मिल रही है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए अभी तीन-चार दिन तक बारिश का सिलसिला बना रहने की संभावना है.