नेपाल में बारिश बनी आफत, बाढ़ से मची तबाही में 21 लोगों की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 20, 2021
assam flood

काठमांडू: नेपाल में भारी बारिश से काफी तभी का मंज़र बना हुआ है. बाढ़ और भूस्खलन से अब तक करीब 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 24 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है. नेपाल के गृह मंत्रालय ने कहा कि “देश के 19 जिले बाढ़ और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के चलते यात्रा, बिजली की सप्लाई और कृषि उपज की कटाई काफी प्रभावित हुई है.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल में मंगलवार को भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे. भूकंप के झटके सिंधुपालचौक जिले में महसूस किए गए थे, हालांकि इससे किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी.