Rain Alert : पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल

Rain Alert : अगले हफ्ते के पहले दिन सोमवार की रात को पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होगी. जिसकी वजह से उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में 26 से 28 फरवरी तक बारिश होगी.

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

Rain Alert : फरवरी का महीने कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. कुछ हफ्तों बाद देशभर में गर्मी के मौसम आने वाला है. इसी बीच इस महीने के आखरी हफ्ते में मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने का संभावनाएं जताई है. आईएमडी के अनुसार 24 फरवरी की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा. इसकी वजह से राजस्थान, उत्तरप्रदेश कई जिलों में बारिश (Rain Alert) होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने बताया है कि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से उत्तर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश (UP Weather) में 27 और 28 फरवरी को बारिश हो सकती है. इन्हीं दो दिनों में राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश होने की उम्मीद है. इनके अलावा हरियाणा और पंजाब में 26 फरवरी से ही बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जो 28 फरवरी तक चल सकता है. उत्तर भारत की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में 25 और 26 फरवरी को बादल बरसते हुए देखे जा सकते है.

आईएमडी (Indian Meteorological Department) के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल भी बारिश होती रहेगी. पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का दौर जारी रहेगा. झारखंड में 23 फरवरी बारिश के साथ ही आंधी तूफान आने की भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं ओडिशा में कल और परसो दोनों दिन बारिश होने का अलर्ट ( IMD Alert ) जारी किया गया है.

ऐसा रहेगा उत्तर पश्चिम राज्यों में तापमान

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी राज्यों के लिए भी वेदर अपडेट जारी किया है. अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के तापमान में गिरावट आ सकती है. ये गिरावट मामूली होगी और तापमान अधिकतम 2 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. तापमान में गिरावट आने के बाद इसमें वृद्धि भी हो सकती है जो गिरावट से भी अधिक हो सकती है.