महामारी के इलाज के लिए राजधानी को 800 बिस्तरों वाले कोच मुहैया कराएगा रेलवे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 18, 2020

नई दिल्ली। बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि, कोविड-19 ड्यूटी के लिए अर्द्धसैनिक बलों के 45 डॉक्टर और 160 चिकित्साकर्मी दिल्ली पहुंच चुके हैं, वहीं भारतीय रेल राष्ट्रीय राजधानी को 800 बिस्तरों वाले कोच उपलब्ध कराएगा। मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) दिल्ली हवाईअड्डे के पास स्थित कोविड-19 अस्पताल में अगले तीन-चार दिनों में आईसीयू में मौजूदा 250 बिस्तरों में 250 अतिरिक्त बिस्तर जोड़ने जा रहा है। इसके अलावा 35 बीआईपीएपी बिस्तर भी उपल्बध कराए जाएंगे।


बता दे कि, रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में 12 फैसलों को लागू करने के क्रम में यह कदम उठाया गया है। वही, दिल्ली में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से सामने आ रहे है और उस दिन पहली बार शहर में 5,000 से ज्यादा नए मामले आए थे। दिल्ली में पहली बार 11 नवंबर को कोविड-19 के 8,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए।

वही, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि, हवाईअड्डे के निकट स्थित डीआरडीओ के अस्पताल और छत्तरपुर स्थित कोविड-19 देखभाल केन्द्र में तैनाती के लिए अर्द्धसैनिक बलों के 45 डॉक्टर और 160 चिकित्साकर्मी दिल्ली आए हुए हैं। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि, बाकी डॉक्टर और चिकित्साकर्मी अगले कुछ दिनों में दिल्ली आ जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि, गृह मंत्रालय ने विशेषज्ञों की 10 टीमें बनाई हैं जो दिल्ली के 100 से ज्यादा निजी अस्पतालों में जाकर वहां बिस्तरों के उपयोग, जांच की क्षमता और आईसीयू के लिए अतिरिक्त बिस्तरों की पहचान करने का काम करेंगी। टीमें अस्पतालों का दौरा कर रही हैं।

बता दे कि, भारतीय रेल शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर 800 बिस्तरों वाले कोच मुहैया करा रहा है। अद्धैसैनिक बलों के डॉक्टर और चिकित्साकर्मी इन कोविड-19 सह पृथक-वास केन्द्रों में आने वाली मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी उठाएंगे। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और दिल्ली सरकार साथ मिलकर नवंबर के अंत तक 60,000 आरटी-पीसीआर जांच प्रतिदिन की क्षमता विकसित करने पर काम कर रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि, 17 नवंबर को दिल्ली में रोजाना 10,000 जांच की क्षमता है।