MP

रेलवे की महत्वपूर्ण पहल, अब 24 घंटे पहले पता चलेगा टिकट कंफर्म है या नहीं, पैसेंजर्स को मिलेगी राहत

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: June 11, 2025
Railway Reservation Chart

Railway Reservation Chart : इंडियन रेलवे द्वारा आम जनता को बड़ी राहत दी गई है। पैसेंजर्स को वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं। इसके लिए अब उन्हें आखिरी समय तक इंतजार नहीं करना होगा। रेलवे से जुड़ा एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है।

जिसके तहत रेलवे का रिजर्वेशन चार्ट अब यात्रा से 4 घंटे नहीं बल्कि 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। अभी इसका ट्रायल बीकानेर डिवीजन में किया जा रहा है। जल्द इसे पूरे रेलवे में शुरू किया जा सकता है।

रेलवे की महत्वपूर्ण पहल, अब 24 घंटे पहले पता चलेगा टिकट कंफर्म है या नहीं, पैसेंजर्स को मिलेगी राहत

प्रयोग  6 जून से शुरू

सूत्रों के मुताबिक इस प्रयोग को 6 जून से शुरू किया गे है। इसका पिछले चार दिनों में काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। साथ ही ट्रेन में चलने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत में हुई है।

24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा फाइनल रिजर्वेशन चार्ट

बता दे की रेलवे के मौजूदा नियम के तहत रेलवे का फाइनल रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन जर्नी के टाइम से 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है। ऐसे में यदि आपका टिकट वेटिंग में अटका हुआ है तो आपको आखरी समय तक इसका इंतजार करना होता था और इस पर सस्पेंस बनी रहती थी।

जिसके कारण आपका टिकट कंफर्म होगा या नहीं। पेसेजंर्स इस परेशानी में बने रहते थे और उनकी कई महत्वपूर्ण यात्रा योजना निरस्त हो जाती थी। अब नए नियम के तहत जल्द ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन चलने के समय से 24 घंटे पहले तैयार हो जाएगा।

बड़े टिकटिंग रिफॉर्म का ट्रायल भी शुरू

रेलवे ने साथ ही बड़े टिकटिंग रिफॉर्म का ट्रायल भी शुरू किया है। बता दे की 6 जून से इस टिकटिंग रिफॉर्म का ट्रायल बीकानेर डिवीजन में शुरू किया गया है। जल्द इसे पूरे रेलवे में अपनाया जाएगा।

वही रेलवे द्वारा ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनने से पैसेंजर्स को उनके टिकट के कंफर्म और वेटिंग होने की स्थिति पता चल सकेगा और वह अपने महत्वपूर्ण यात्रा के लिए कोई और मार्ग चुन सकेंगे। जिससे उन्हें बड़ी रहत मिलेगी।