एक बार फिर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहीं ये बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 13, 2021

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में करीब 50 दिनों से आंदोलन पर डटे हुए है। वही केंद्र सरकार से नाराज किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की भी तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों के इस ऐलान से घबराई सरकार इस पर रोक की तैयारी में लगी हुई है।

इसी के चलते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते आए है। वही एक बार फिर राहुल गांधी ने जमकर हमला बोलै है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “60 से ज्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है!” वही हालही में सुप्रीम कोर्ट में भी इस ट्रैक्टर रैली का मुद्दा उजागर हुआ था। जिसके बाद केंद्र और दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल हलफनामे पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों को नोटिस जारी किया था।

बता दे कि, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने किसान संगठनों को नोटिस भेजा है। यह नोटिस 26 जनवरी पर किसान संगठनों की तरफ से प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर जारी किया गया।

इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘किसी भी रैली को आयोजित करने से पहले एक लिखित सूचना दी जाती है, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन की शर्तों के मुताबिक रैली का आयोजन होता है। लेकिन, किसान संगठनों की तरफ से ऐसी कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। साथ ही हम अपने आदेश में यह भी कहेंगे कि किसान संगठन दिल्ली में रामलीला मैदान या किसी अन्य स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास आवेदन कर सकते हैं।’