बिहार चुनाव : पीएम मोदी के पकोड़ा वाले भाषण को लेकर राहुल ने साधा निशाना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 28, 2020

बिहार में जहाँ एक तरफ प्रथम चुनाव का मतदान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ द्वितीय चरण के मतदान के पहले सभी पार्टी का जमकर प्रचार चल रहा है। है पक्ष के स्टार प्रचारक चुनावी मैदान पर उतर गए है, ऐसे में प्रधानमंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार की इस ज़मीन पर आमने सामने है। राहुल गांधी ने आज चंपारण में रैली कर महागठबंधन के लिए वोट की अपील की है। इस रैली के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ विशेष टिप्पणी किये है।

राहुल गांधी ने जमकर एनडीए के नेताओं में निशाना साधा और आरोप लगते हुए कहा कि ‘हमारे अंदर कमी ये है कि हम झूठ में उनका मुकाबला नहीं कर पाते’, इस भाषण के दौरान ही किसी ने पीएम मोदी द्वारा पूर्व में ‘पकौड़ा तलने वाली बात याद’ बात याद दिला दी। और इस पर राहुल ने विशेष टिप्पणी करते हुए पूछा ‘कि क्या आपने पकौड़ा बनाया है. ये कहते हुए राहुल ने शख्स से कहा कि अगली बार आएंगे तो पकौड़ा बनाकर मोदी और नीतीश को खिला देना।’

इस टिप्पणी के पहले राहुल ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए रोजगार से लेकर किसानों के मुद्दों पर भी बोले। साथ ही लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मजदूरों को पैदल भगाया है।

राहुल गाँधी ने कृषि कानून पर भी कहा उन्होंने कहा कि पंजाब में इस बार दशहरे के मौके पर रावण की जगह पीएम मोदी का पुतला जलाया गया है. राहुल ने कहा कि ये देखकर मुझे दुख हुआ क्योंकि पीएम को पुतला ऐसे नहीं जलना चाहिए, लेकिन किसानों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो दुखी हैं।