राघव चड्ढा का 115 दिन बाद निलंबन हुआ रद्द, वापस लौटे राज्यसभा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 4, 2023

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के लिए सोमवार बड़ी खुशखबरी लेकर आया। बता दें कि, 115 दिन बाद उन पर लगा निलंबन रद्द कर दिया गया है। अब वापस राज्यसभा में लौट सकते हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी करते हुए बताई है।


वीडियो जारी करते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। मैं अपने निलंबन को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया…सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है।

मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।” निलंबन हटने के बाद राघव चड्ढा राज्यसभा पहुंचे और महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इतना ही नहीं उन्होंने आज हुई कार्रवाई में भी हिस्सा लिया।


गौरतलब है कि, 11 अगस्त को राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था इसके बाद से ही वे लगातार अपने निलंबन को रद्द करने के लिए लगे हुए थे और 115 दिन बाद उनकी पुकार सुन ली गई है और कोर्ट ने उनके निलंबन को रद्द कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने वीडियो के माध्यम से दी।