आंखों की सर्जरी के बाद वापस लौटे राघव चड्ढा, आते ही पहुंचे सीएम आवास

Shivani Rathore
Published on:

आँख के ऑपरेशन के बाद राघव चड्ढा ब्रिटेन से लौट आए है. बता दे कि राघव चड्ढा ने इस महीने की शुरुआत में यूनाइटेड किंगडम में आपातकालीन नेत्र सर्जरी ‘विट्रेक्टॉमी’ कराई थी। उनकी अनुपस्थिति पर कई सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन पार्टी ने कहा था कि। AAP सांसद बेहतर महसूस करने के बाद पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। 2 मई को एक बयान जारी करते हुए, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था, राघव चड्ढा की तबीयत खराब हो गई है। ब्रिटेन में एक प्रमुख नेत्र शल्य चिकित्सा में मोजुद है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर थी और अंधेपन की आशंका थी। जैसे ही वह ठीक हो जाएंगे, वह भारत लौटेंगे और हमारे साथ चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

दिल्ली के चुनाव से पहले राघव चड्ढा भारत को लौटे

लोकसभा के चुनाव को लेकर दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं, कि दिल्ली के छठे चरण यानि की 25 मई को लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं, लेकिन राघव चड्ढ भारत के लोकसभ चुनाव से पहले विदेश में थे। किन्तु लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठिक पहले वह भारत को लौट आयेंगे। सुचना के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है भारत के लोकसभा चुनाव की तारीक 25 मई से पहले वह चुवान के प्रचार-प्रसार में जुट सकते हैं। इसी दौरान राघव चड्ढा के दिल्ली के आगमन पर दिल्ली आम आदमी पार्टी की सातों सीट पर पार्टी को मजबूती मिल सकती है।

उनके तेज तर्रार तेवर अत्यधिक है। चड्ढा को पार्टी उन महान नेताओं में गिनती है जो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपने तिखे शद्ध को बिखेरें हुए है। आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को एक विश्वसनिय व्यक्ति समझा और राज्यसभा में भेजा गया। राघव को आम आदमी पार्टी के उन नेताओं में गिना जाता है जो बीजेपी के खिलाफ तीखे शब्दों में बयान देते हैं। उनके तेज तर्रार तेवर देखते हुए आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा पर भरोसा जताया था और उन्हें राज्यसभा भेजा गया।