स्पेशल DG पद से पुरुषोत्तम शर्मा की छुट्टी, महिला आयोग पहुंचा मामला

Akanksha
Published on:

भोपाल: पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वरिष्ठ आइपीएस अफसर अपनी पत्नी को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

purushottam sharma

पुरुषोत्तम शर्मा के आईआरएस बेटे ने इस घटना की जानकारी गृहमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को देते हुए पिता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। हालांकि अभी डीजीपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

इधर ये मामला राज्य महिला आयोग पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि पत्नी से मारपीट करने के मामले में पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज हो सकती है। उनकी पत्नी ने खुद की जान को ख़तरा बताया है। वह महिला आयोग पहुंचकर सुरक्षा की मांग करेंगी।