ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, इन आईएएस अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती, अतिरिक्त प्रभार के आदेश जारी, यहां देखें लिस्ट

ब्यूरोक्रेसी में बदलाव देखने को मिला है। राज्य की मान सरकार ने तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन तैनाती दी है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Punjab IAS Transfer : प्रशासनिक फेरबदल में एक बार फिर से कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। कई को नवीन तैनाती दी गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को इधर-उधर किया गया हैं। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, उनमें 2 से अधिक आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

पंजाब के ब्यूरोक्रेसी में बदलाव देखने को मिला है। राज्य की भगवंत मान सरकार ने तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन तैनाती दी है। जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें, IAS परमिंदर पाल सिंह के अलावा राहुल चाव और अनिल गुप्ता के नाम शामिल है। उनके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से सभी को नवीन तैनाती में पहुंचना होगा।

इन भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर

पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा जिन भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को ट्रांसफर कर उन्हें नवीन तैनाती दी गई है उनमें

  • परमिंदर पाल सिंह को विशेष सचिव स्थानीय सरकार विभाग और अतिरिक्त चार्ज कमिश्नर नगर निगम SAS नगर के अलावा प्रबंधक निदेशक पंजाब संचार लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • IAS राहुल को बड़ी मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब पुनः प्रोत्साहन ब्यूरो के साथ ही प्रबंधक निदेशक पंजाब सूचना और संचार प्रौद्योगिकी निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • इसके अलावा अनिल गुप्ता को उप सचिव योजना विभाग के अलावा उप सचिव प्रवासी भारतीय मामले विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही उन्हें उप सचिव छपाई और लेखन सामग्री विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है।

इनके हुए तबादले

Punjab IAS Transfer