‘चाय पर चर्चा’ के लिए सिद्धू तैयार, जल्द खत्म होगी पंजाब कांग्रेस की कड़वाहट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 22, 2021

पंजाब : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी आपत्तियों के बावजूद प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को साथ में चाय पर चर्चा करने जा रहे हैं। लंबे समय से चली आ रही कड़वाहट और टकराव को खत्म करने के लिए दोनों गुटों की ओर से की गई पहलों के बाद उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेता एकजुटता दिखा सकते हैं।

बताया जा रहा है यह चाय पार्टी पंजाब भवन में होगी, जिसमें पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को बुलाया गया है। चाय पर इस मुलाकात के बाद सभी नेता यहां से सिद्धू की ताजपोशी के लिए आयोजित कार्यक्रम में जाएंगे। अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीण ठुकराल ने ट्वीट किया, ”पंजाब के मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों, सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को शुक्रवार सुबह 10 बजे चाय पर बुलाया है। इसके बाद वे पीपीसीसी की नई टीम के गठन के लिए कांग्रेस भवन जाएंगे।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर का टकराव चल रहा है। अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया था और कहा था कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगेंगे, वह उनसे नहीं मिलेंगे।