बेतुकी भाषा पर उतरी कांग्रेस, अमरिंदर बोले- मेरा ट्रैक्टर, मैं जलाऊं, तुम्हें क्या तकलीफ ?

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 28, 2020

नई दिल्ली : विपक्ष ने कृषि विधेयक को लेकर विरोध तब भी जताया था, तब ये विधेयक संसद में पेश किए जा रहे थे, विपक्ष का विरोध तब थी जारी था जब ये विधेयक संसद में पास हो गए और विपक्ष का विरोध अब भी जारी है जब इन विधेयकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भी मंजूरी प्रदान कर गई है. कई दिनों से जारी कांग्रेस के कृषि कानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में आज फिर धार देखने को मिली.

सोमवार को किसानों से संबंधित नए कानून के ख़िलाफ़ मुख्य विपक्षी पार्टी ने एक बार फिर अपना झंडा बुलंद किया और हालात इस कदर पैदा कर दिए कि आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया. राजधानी दिल्ली में राजपथ में इंडिया गेट के पास यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया गया. जब भाजपा ने इस घटना को अप्रिय बताया तो पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने पलटवार करते हुए बेतुका बयान इस घटना पर दिया.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्रैक्टर जलाये जाने की घटना पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘अगर मेरा ट्रैक्टर है, मैं फूंकना चाहता हूं तो तुम्हें क्या तकलीफ है’. उनके इस बेतुके बयान की चर्चा ख़ूब हो रही है. बता दें कि दिल्ली के साथ ही चंडीगढ़ में भी इस तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं राजपथ पर हुई घटना को लेकर पुलिस ने 5 लोग गिरफ्तार किए हैं.