Public Holiday : कर्मचारियों को मिलेगा लंबी छुट्टियों का लाभ, लगातार 5 दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, इन तीन दिनों पर भी रहेगा अवकाश

राज्य कर्मचारी महासंघ और शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है इस बार छुट्टियों का ऐसा अनोखा संयोग बना है। जिससे कर्मचारियों को कहीं घूमने यह परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिल सकता है ।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Public Holiday : सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर से बड़ी राहत मिलने वाली है। आने वाले दिनों में लगातार छुट्टियां का सिलसिला जारी रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को लंबी छुट्टी का लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में लगातार छुट्टियां रहने वाली है। इस महीने खास सहयोग बना रहा है। जिसमें सरकारी दफ्तर कई दिन खुले रहेंगे। बाकी समय छुट्टी का अंबार लगेगा।

पांच छुट्टियों का संयोग

दरअसल अप्रैल महीने में लगातार पांच छुट्टियों का संयोग बना रहा है।10 अप्रैल को महावीर जयंती पर जहां सरकारी दफ्तर में आज छुट्टी घोषित की गई है। वहीं 11 अप्रैल गुरुवार को संभावित ब्रिज हॉलीडे रहेगा। 12 अप्रैल को हमारा हाथ में ज्योतिबा फुले जयंती पर अवकाश की घोषणा की गई है। 13 अप्रैल को शनिवार के कारण छुट्टी रहेगी जबकि 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती होने की वजह से छुट्टी रहेगी।

आने वाले दिनों में लगातार छुट्टियां

ऐसे में लगातार 5 दिन तक सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं। इन पांच छुट्टियों के बीच 15 16 और 17 अप्रैल को सरकारी दफ्तर खुलेंगे। जिन लोगों को कोई भी जरूरी काम है। इन तीन दिनों में अपने काम को पूरा कर सकते हैं।

इसके बाद 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 19 अप्रैल को शनिवार और 20 अप्रैल को रविवार के साप्ताहिक अवकाश की वजह से फिर से छुट्टी का लाभ कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ और शिक्षक संघ के नेताओं का कहना है 21 बार छुट्टियों का ऐसा अनोखा सहयोग बना है। जिससे कर्मचारियों को कहीं घूमने यह परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिल सकता है ।इससे कर्मचारी काफी खुश है।