MP

Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश घोषित, कर्मचारी-शिक्षकों को मिलेगा लाभ, इतने दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित LIC में रहेगी छुट्टी

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: March 19, 2025
Public Holiday

Public Holiday : कर्मचारी शिक्षकों सहित बच्चों के लिए अच्छी खबर है। नए महीने की शुरुआत होने वाली है। अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही त्यौहार का लाभ बच्चों सहित कर्मचारियों को मिलने वाला है। बता दे की महीने की शुरुआत में ही चैत्र नवरात्र पड़ रहे हैं।

रामनवमी के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा कई अन्य त्योहारों पर भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। अप्रैल में कई महत्वपूर्ण जयंती है। जिस पर अवकाश घोषित किया गया है। बैंक में 5 दिनों की छुट्टी रहने वाली है।

Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश घोषित, कर्मचारी-शिक्षकों को मिलेगा लाभ, इतने दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक सहित LIC में रहेगी छुट्टी

बैंक में 5 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रामनवमी पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान स्कूल कॉलेज सहित सरकारी कार्यालय और सरकारी ऑफिस बंद रहेगी। सरकारी कार्यालय में चार दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। एक अवकाश रविवार को पड़ रहा है। ऐसे में 3 सार्वजनिक अवकाश पर उन्हें छुट्टी का लाभ दिया जाएगा।

सार्वजनिक अवकाश की घोषणा 

सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा जाएगा। साथ ही एलआईसी की शाखों में भी चार छुट्टी मिलने के साथ ही कुल 11 छुट्टी का लाभ कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिन दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उनमें 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहने वाली है। एलआईसी के निगम की शाखाओं में 5 दिन का कार्य दिवस होता है।इस प्रकार शनिवार और रविवार को भी छुट्टी रहती है। जिसके कारण एलआईसी के कर्मचारियों को चार शनिवार और चार रविवार की छुट्टी भी उपलब्ध कराई जाएगी।