Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, लगातार 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और बैंक, कर्मचारियों सहित छात्रों-बैंक कर्मियों को मिलेगा लाभ

सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की वजह से अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्रों को भी छुट्टी का लाभ मिलेगा। बैंक कर्मचारी  भी इस दौरान छुट्टी में रहने वाले हैं।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Public Holiday 2025 : अधिकारी कर्मचारियों सहित स्कूली छात्र और बैंक कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। एक बार फिर से सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सार्वजनिक अवकाश की वजह से लगातार तीन दिन तक स्कूल कॉलेज में छुट्टी रहने वाली है।

कर्मचारियों को भी 3 दिन की छुट्टी का लाभ

इसके साथ अधिकारी कर्मचारियों को भी 3 दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा। 16 मई को सिक्किम में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 16 मई शुक्रवार को सिक्किम राज्य दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

कार्यालय, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे

1975 में सिक्किम को भारत का 22वां राज्य बनाने की स्वीकृति दी गई थी। ऐसे में राज्य बनने की स्मृति पर राज्य दिवस को बेहद तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। इस अवसर पर पूरे राज्य में सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की वजह से अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्रों को भी छुट्टी का लाभ मिलेगा। बैंक कर्मचारी  भी इस दौरान छुट्टी में रहने वाले हैं। कुछ निजी कंपनी में भी छुट्टी हो सकती है। फिलहाल इसके आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

बता दे कि 16 मई को शुक्रवार है। ऐसे में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की वजह से छुट्टी रहेगी। शनिवार को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इसके कारण कर्मचारी को इसका लाभ मिलने वाला है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

2 दिन बैंक बंद रहने की वजह से लोगों को जरूरी काम में दिक्कत आ सकती है। हालांकि एटीएम इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल एप्स के जरिए जरूरी काम को पूरा किया जा सकता है।