Public Holiday : सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी कार्यालय

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 29, 2025
Public Holiday

Public Holiday : जून महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है। इधर जून में कहीं भी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना अनिवार्य है।

दरअसल जून में कर्मचारियों को कई छुट्टियों का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 7 जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

आदेश जारी

इस दौरान कॉलेज से लेकर बैंक और सभी सरकारी कार्यालय में छुट्टी रहने वाली है। मध्य प्रदेश शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है। जिसमें छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 7 जून को ईद उल अजहा (बकरीद) के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

सरकारी कार्यालय और बैंक सहित आंगनबाड़ी केंद्र बंद

सार्वजनिक अवकाश  की वजह से स्कूल कॉलेज, सरकारी कार्यालय और बैंक सहित आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसके अलावा भी जून में कई दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहने वाली है।

इतने दिन बंद रहेंगे बैंक 

  • 1 जून रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
  • 6 जून को बकरीद पर छुट्टी(केरल में )
  • 7 जून को पूरे भारत में बकरीद पर छुट्टी
  • 8 जून को साप्ताहिक छुट्टी
  • 11 जून को संत गुरु कबीर जयंती पर छुट्टी
  • 14 जून को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों में छुट्टी
  • 15 जून को साप्ताहिक छुट्टी सभी बैंकों में
  • 22 जून को साप्ताहिक छुट्टी
  • 27 जून को रथ यात्रा के कारण उड़ीसा और मणिपुर में बैंक बंद
  • 28 जून को चौथे शनिवार के कारण सभी बैंक बंद
  • 29 जून को साप्ताहिक छुट्टी सभी बैंक बंद रहेंगे
  • 30 जून को मिजोरम में बैंकों को बंद रखा जाएगा।