जयपुर में हत्या के बाद प्रदर्शन: ‘जयपुर बचाओ संघर्ष समिति’ द्वारा दिया गया धरना

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 4, 2023

जयपुर, राजस्थान: पांच दिन पहले जयपुर के गंगापोल इलाके में हुई युवक इकबाल की हत्या के बाद, इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वही अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज, ‘जयपुर बचाओ संघर्ष समिति’ ने गहलोत सरकार की कथित तुष्टिकरण की नीतियों के खिलाफ धरना दिया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मामले को मॉब लिंचिंग का नाम देकर हिन्दू परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने घटना के बाद एकत्र हुई भीड़ द्वारा हिन्दू व्यापारियों की दुकानों में लूटपाट का भी आरोप लगाया।

पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर:
पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। धरनास्थल और शहर के भीतरी हिस्सों में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। जयपुर बचाओ संघर्ष समिति ने सुबह 10 बजे शहर के हदृयस्थल बड़ी चौपड़ पर धरना दिया।

इस दौरान, जयपुर व्यापार महासंघ ने भी 3 घंटे जयपुर बंद का आह्वान किया था। धरने में बड़ी संख्या में लोग उमड़े।