इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल ने अधिभार में छूट होने पर वसूली अभियान के तहत एक लाख से अधिक के बकाया संपत्ति कर, जलकर, निगम दुकानों पर बकाया किराया राशि के विरुद्ध वसूली हेतु समस्त सहायक राजस्व अधिकारियों को टारगेट दिए गए।
आयुक्त पाल द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि 31 दिसंबर 2020 तक एक लाख से अधिक बकायेदारों के खातों को जांच कर ले कोई भी डिफाल्टर खाता डिमांड के रूप में 31 दिसंबर के बाद दिखाई नहीं देना चाहिए इसके साथ ही बकायेदारों को विरुद्ध संपत्ति राजसात करने, ताला लगाना, सील करने आदि के भी निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा राजस्व वसुली अभियान के तहत शासन के निर्देशानुसार दी जा रही अधिभार में छूट का लाभ मिलने के लिये करदाताओ की सुविधा हेतु निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालय के केश काउण्टर अवकाश के दिनो में भी खुले रखने के निर्देश दिये गय।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर के प्रयासों से नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा आदेश जारी कर नोबल कोरोना वायरस कोविड 19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण नगरीय निकायो द्वारा अधिरोपित अधिभार में जो करदाता समय से भुगतान नहीं कर सके, उन्हे बकाया संपतिकर, जलकर, किराया राशि में सर चार्ज में 100ः तक की छूट प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। यह छूट 31 दिसम्बर 2020 तक लंबित देय राशि का भुगतान करने पर ही प्राप्त होगी। उक्त छूट मात्र अधिभार पर लागू होगी। विदित हो कि नगर निगम इंदौर के प्रयासों से शासन द्वारा अधिभार में नीचे उल्लेखित अनुसार छूट देने की स्वीकृति प्रदान की गई है
संपतिकर में छूट की शर्ते
संपतिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट,
संपतिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि रूपये 1 लाख तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट
सपंतिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 1 लाख से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट
निगम दुकान किराये में छूट की शर्ते
नगरीय निकायो द्वारा व्ययन की गयी परिसंपत्तियों के भूभाटकध्किराये के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार सहित कुल देय राशि 20 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट,
किराये के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभारत सहित कुल देय राशि 20 हजार से 50 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट
किराये के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभारत सहित कुल देय राशि 50 हजार से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट
जलकर में छूट की शर्ते
जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट
जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार से अधिक 50 हजार तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट
जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जावेगी।
आयुक्त पाल ने शहर के नागरिको से अपील की है कि 31 दिसम्बर 2020 तक लंबित देय राशि का भुगतान कर शासन कि उक्त छूट का लाभ प्राप्त कर शहर विकास में सहयोग करे।