ट्वीट में गलती के कारण प्रियंका के ज्ञान पर उठा सवाल, बीजेपी नेता ने दी ये नसीहत

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 31, 2021

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज बुधवार के दिन अपने एक ट्वीट के कारण फस्ती नजर आ रही है, और उनके इसके ट्वीट के लिए उनके राजनितिक ज्ञान पर भी सवाल उठाये जा रहे है, और प्रियंका के इस ट्वीट के मजे लिए जाने के बाद बिना किसी देर किये बीजेपी की और से भी जवाब आना तो तय था, लेकिन इसके बाद अब ये ट्वीट और भी चर्चाओं में आ गया।

प्रियंका के इस ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी नेता और लद्दाख से सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने भी इस पर जवाब देते हुए प्रियंका को चुप रहने की सलाह दे दी जिसके बादक बार फिर यह तेज़ी से वायरल होने लगा।

दरअसल कांग्रेस की नेता प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि- “हमें गर्व है कि केरल में हमारे 50% उम्मीदवार 20 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं, वरिष्ठ नेतृत्व का अनुभव और ज्ञान के साथ संयुक्त रूप से वे एक जबरदस्त ताकत बनाते हैं, मुझे उम्मीद है कि उन्हें केरल के लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाएगा ताकि यूडीएफ के दृष्टिकोण को महसूस किया जा सके।” लेकिन उनके इस ट्वीट में एक बहुत बड़ी गलती से उनके मजे लिए जा रहे है।

ट्वीट में गलती के कारण प्रियंका के ज्ञान पर उठा सवाल, बीजेपी नेता ने दी ये नसीहत

क्या थी वो गलती-
बता दें कि प्रियंका ने अपने ट्वीट में युवा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल लिख दी, जबकि राजनीती में न्यूनतम उम्र ही 25 वर्ष होती है उनकी इस बात को लेकर जमयांग सेरिंग नामग्याल ने प्रियंका गांधी वाड्रा को जवाब देते हुए कहा, ‘यदि आप सक्रिय राजनीति और चुनाव नियमों की मूल बात नहीं जानते हैं तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है।” इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि ‘भारत में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 है, अब आपके 20 से 25 साल के बीच के उम्मीदवारों क्या होगा?’