देश में कोरोना अभी भी कई राज्यों में अपना केहर बरपा रहा है, और केंद्र की मोदी सर्कार हर सफल प्रयास कर इस महामारी से निपटने में लगी हुई है, लेकिन इस संकट की घड़ी में भी कांग्रेस आए दिन मोदी सरकार पर अपना निशाना साधती रहती है, अभी हालही में प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश की कोरोना स्थिति को लेकर प्रदेश सीएम को पत्र लिखा था, जिसके बाद आज प्रियंका ने सोशल मिडिया के जरिये केंद्र सरकार पर अपना निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता प्रियंका ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक बड़ी ही लंबी पोस्ट लिखी है और सरकार से प्रश्न करते हुए पूछा है कि इसका जिम्मेदार कौन है? प्रियंका ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि – “सवाल पूछे जाने इसीलिए भी जरूरी हैं ताकि आगे की तैयारियों को लेकर सरकार देश के नागरिकों के सामने पारदर्शिता के साथ पूरा खाका रखे, ताकि कुर्सी पर बैठे हुए लोगों को इस देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी और अपनी जवाबदेही समझ में आए।”
आगे उन्होंने ऑक्सीजन की कमी और अन्य मुद्दे को लेकर केन्डर्स सरकार को घेरते हुए कहा है कि – “जब कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचानी शुरू की और देश के नागरिक बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाइयों के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय देश की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि वो इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए पहले की तैयारियों एवं देश में उपलब्ध संसाधनों का पूरा इस्तेमाल लोगों की जान बचाने के लिए करेगी। लेकिन सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक मोड में चली गई और पूरे देश में एक पीड़ादायी स्थिति पैदा हुई।” इसके अलावा भी इस पोस्ट में बहुत से बाते कही गई है, और सरकार से प्रश्न किये है।
साथ ही इस पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा है कि ”आने वाले कुछ दिनों तक मैं “ज़िम्मेदार कौन?” के तहत आप सबके सामने कुछ तथ्य रखूंगी जिससे मौजूदा दयनीय स्थिति की वजह को आप समझें, आपकी तरफ से मैं केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछूँगी जिनका जवाब देना आपके प्रति उनका कर्तव्य है, आपके सहयोग और सुझावों का स्वागत है।”









