प्रधानमंत्री ने 26 बार परिवारजन शब्द का किया उपयोग, 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर फहराया तिरंगा

RishabhNamdev
Published:
प्रधानमंत्री ने 26 बार परिवारजन शब्द का किया उपयोग, 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर फहराया तिरंगा

मेरे प्यारे 140 करोड़ परिवारजन यह कहते हुए देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से तिरंगा फहराया।

इस खास मौके पर उन्होंने पहले शब्दों में मेरे प्यारे देशवासियों के साथ अपना संवाद साझा किया। उनके 90 मिनट के भाषण में, जिसमें वे देशवासियों के साथ बातचीत करते रहे, प्रधानमंत्री ने 26 बार परिवारजन शब्द का उपयोग किया।

प्रधानमंत्री ने लालकिले पर दसवीं बार तिरंगा फहराने के बाद, अपने संबोधन में देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने मणिपुर हिंसा और सुधारों पर विचार विमुक्त किए, साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के 10 साल के कार्यक्षेत्र का मंशा-पुर्ण विश्लेषण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने राजनीति, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, और तुष्टिकरण जैसी तीन दुर्गुणों से मुक्ति पाने की अपील भी की।

प्रधानमंत्री ने लोगों के आशीर्वाद की प्रार्थना की, और उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश स्वतंत्रता के 100 साल का उत्सव मनाएगा, तो हमारे तिरंगे की चमक विकसित देश की पहचान बनेगी। उन्होंने आगामी 5 वर्षों को महत्वपूर्ण बताया और डाक्यूमेंट किया कि 2024 में वे फिर से लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे।