प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली पर दिया गरीबो को नए आवास का तोहफा, 4.5 लाख लोगों को मिला अपना घर

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: October 22, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत निर्मित 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के घरों का उद्घाटन किया और उनको गृह प्रवेश कराया। उन्होंने इस दौरान कहा कि इन सभी घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं और यह लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देगा।

बता दें इस योजना के तहत सरकार की ओर से बेघर लोगों को सस्ता घर उपलब्ध कराया गया। साथ ही इसके लिए सरकार की ओर से हितग्राहियों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि वे अपने रहने के लिए सस्ता घर खरीद सकें। मध्यप्रदेश सरकार, इस दिवाली के उपलक्ष्य पर राज्य के करीब 4.50 लाख लोगों को सस्ता घर दिवाली पर तोहफे के रूप में है।

बदलाव का मध्य बनी आवास योजना

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आवास योजना देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का प्रमुख माध्यम बन गई है। एक समय था, जब धनतेरस के मौके पर सिर्फ वही लोग गाड़ी और घर जैसी बड़ी और महंगी संपत्ति खरीदते थे जिनके पास संसाधन और पैसे होते थे। लेकिन आज के दिन देश का गरीब भी घनतेरस के दिन गृह प्रवेश कर रहा है।

Also Read: राजबाड़ा की दीपावली : लाइट येलो और डार्क ब्राउन कलर से लोटी पुरानी रौनक

केंद्र सरकार की ओर से इस योजना में मध्यप्रदेश को 38 लाख 38 हजार आवास गृह बनाने के लक्ष्य के निर्धारित किया गया था। इसमें से अब तक 38 लाख आवास गृह इस याेजना के तहत स्वीकृत किए जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 99 प्रतिशत है।