प्रधानमंत्री ने विश्व शेर दिवस पर शेरों के संरक्षण के लिये जुनूनी सभी लोगों को दी बधाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 10, 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व शेर दिवस पर उन सभी लोगों को बधाई दी है, जिनमें शेरों के संरक्षण के लिये जुनून है।

अपने कई ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“शेर राजसी ठाठ-बाट वाला और साहसी होता है। भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व है। विश्व शेर दिवस पर, मैं शेर संरक्षण के प्रति सभी उत्साही लोगों को बधाई देता हूं। आपको यह जानकर खुशी होगी कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की तादाद में लगातार वृद्धि हुई है।

जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मुझे गिर के शेरों के प्राकृतिक वास और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये काम करने का अवसर मिला था। इसके लिये कई पहलें की गई थीं, जिनमें स्थानीय समुदायों को भी शामिल किया गया था। शेरों के प्राकृतिक वास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये दुनिया भर में अपनाये जाने वाले बेहतरीन तरीकों को इस्तेमाल किया गया। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिला।”