राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, राष्ट्रपतिभवन द्वारा दी गई जानकारी

Ayushi
Published:

वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी वैक्सीन की खुराक ले ली है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपतिभवन की तरफ से दी गई है। बताया गया है कि आज यानी बुधवार को दिल्ली में स्थित सेना के आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया है।

बता दे, 60 वर्ष से ऊपर की आयु और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के ऐसे लोग जिन्हें ऐसी बीमारियां हैं जो कोरोना को लेकर घातक हो सकती हैं, के लिए टीकाकरण की शुरुआत पहली मार्च से हो चुकी है और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवा चुके हैं। वहीं सबसे पहला टीका इस फेज का पीएम मोदी को लगाया गया है

जिसके बाद से ही लोगों में जागरूकता जगी है वहीं टीका लगवाने वालों की संख्या में तेजी आई है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तक देशभर में 1.56 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लग चुका है, मंगलवार को ही देशभर में 7.68 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया है।

जानकारी के अनुसार, टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी। ऐसे में सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन का टीका लगवाया गया था। वहीं अब दूसरे फेज में आम जनता भी वैक्सीन ले सकती है। जिसके लिए ऐज क्रिटेरिया रखा गया है। वहीं आम नागरिकों के लिए भी टीकाकरण शुरू हुआ है जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर हो या 45 वर्ष से ऊपर के ऐसे नागरिक जिन्हें ऐसी बीमारियों ने जकड़ा हो जो कोरोना की वजह से घातक हैं।