उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में 20 मार्च को प्रस्तुति

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 20, 2021

इंदौर : मैहर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में इंदौर से एक मात्र प्रस्तुति शास्त्रीय संगीत की ख्यात गायिका रसिका गावड़े शनिवार 20 मार्च को रात्रि 8 बजे स्टेडियम ग्राउंड मैहर में देंगी।


19 मार्च से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित समारोह में देश के ख्यात नाम कलाकार उस्ताद राशिद खां-अरमान खां की जुगलबंदी,विदुषी कौशिकी चक्रवर्ती, उस्ताद शाहिद परवेज़, संगीता शंकर,रागिनी शंकर नंदिनी शंकर (वायलिन तिगलबन्दी) राकेश चौरसिया व अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे. रसिका के साथ हारमोनियम पर रचना शर्मा,सारंगी पर आबिद खां व तबले पर विनय बिंदे संगत करेंगे