एमपी: ऊर्जा मंत्री तोमर का बड़ा बयान, बोले- मैं किसी भी वक्त कुछ भी करने को तैयार हूं

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 20, 2020

बीजेपी सरकार के ऊर्जा मंत्री ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मैं किसी भी वक़्त कुछ भी करने को तैयार हूँ। उन्होंने यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय पड़ी आयकर विभाग की रेड में अपना नाम आने पर कहा है। कमलनाथ समय पड़ी रेड में से आयकर विभाग को लेन-देन के कागजात में से कई बड़े नाम सामने आये है जिस के बाद मध्यप्रदेश सियासत में एक भूचाल आ गया है। इस लिस्ट में करीब 64 लोगो के नाम सामने आये है। जिसमें 3 आईपीएस समेत विधायक, मंत्री एवं पूर्व मंत्री के नाम भी शामिल है।

इस सूची में कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में आए प्रदुमन सिंह तोमर का भी नाम शामिल है। इस पोरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होने चाहि, अगर जांच एजेंसी को इस दौरान कोई दिक्कत आती है तो किसी भी वक़्त मैं किसी भी वक्त कुछ भी करने को तैयार हूँ।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा कि अगर इस मामले की जांच होने चाहिए और अगर किसी ने पैसे खाये तो उनके नाम सामने आना चाहिए और उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अपने मीडिया में इस्तीफे वाले बयान में सफाई देते हुए कहा कि मेरे इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है मैं किसी से चंदा नहीं बना हूँ।

प्रदुमन सिंह तोमर ने आगे कहा कि जांच एजेंसी को इस दौरान कोई दिक्कत आती है तो किसी भी वक़्त मैं किसी भी वक्त कुछ भी करने को तैयार हूँ। क्योंकि राजनीति में शुचिता की बात हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी करते है।