अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें क्षत्रिय, नहीं तो देश की रक्षा कौन करेगा : साध्वी प्रज्ञा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 12, 2020

भोपाल : भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. साध्वी प्रज्ञा का विबवादों से काफी गहरा नाता रहा है. एक बार फिर साध्वी प्रज्ञा ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि क्षत्रियों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए जिससे कि देश की रक्षा हो सके.

साध्वी प्रज्ञा के इस हालिया बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. शनिवार को सीहोर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा राष्ट्र की रक्षा करते हैं. उन्होंने आगे जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि यह कानून ऐसे लोगों पर लागू किया जाए, जिन्हें देश के साथ गद्दारी के लिए ट्रेनिंग मिलती है. जो कि देश को तोड़ने की देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. क्षत्रियों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करना चाहिए. क्षत्रिय भारत की रक्षा करते हैं.

अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें क्षत्रिय, नहीं तो देश की रक्षा कौन करेगा : साध्वी प्रज्ञा

ममता पर बोला हमला…

गुरुवार को बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले को लेकर भी साध्वी प्रज्ञा ने अपनी बात रखी. उन्होंने बंगाल की सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता पागल हो गई है. ममता पर तीखे स्वर में हमला करते हुए भोपाल की संसद ने कहा कि वे तिलमिला गई हैं, उनको समझ आ गया है कि बंगाल में बीजेपी और हिंदू का शासन आने वाला है. भारतीय जनता पार्टी बंगाल को देश से अलग नहीं होने देगी. बंगाल भारत का एक अभिन्न अंग है.

दिग्विजय सिंह को भी लिया आड़े हाथ…

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को भी साध्वी ने आड़े हाथों लिया है. दिग्विजय को लेकर उन्होंने कहा है कि जो लोग राष्ट्र को अपमानित करते हैं, भगवा को आतंकवादी कहते हैं, वे क्षत्रिय नहीं हो सकते हैं. दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को राजा नहीं कहना चाहिए जो और हिंदुत्व का अपमान करते हैं.