पूजा खेडकर को ऑडी पर लाल-नीली बत्ती लगाकर घूमना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया एक्शन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 14, 2024

इस वक्त महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर काफ़ी सुर्खियों में हैं। अपनी ऑडी को लेकर तो कभी अपने सर्टिफिकेट को लेकर वह इन दिनों विवादों में रहती हैं। पुणे पुलिस ने रविवार को पूजा की लग्जरी कार को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।


आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रहीं। उन्हें ऑडी पर लाल-नीली बत्ती लगाकर भारी पड़ गया। लग्जरी कार के मालिक को पुलिस ने नोटिस जारी किया और ऑडी जब्त कर ली। इस गाड़ी को खींचकर पुलिस थाने ले गई।

रविवार को आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई प्राइवेट लक्जरी कार पुणे पुलिस ने जब्त कर ली। ऑडी कार को चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन लाया गया। पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (ITO) ने इसे लेकर पिछले दिनों शहर स्थित एक प्राइवेट कंपनी को नोटिस थमाया था। ऑडी कार कंपनी मालिक के नाम ही पंजीकृत है। पूजा खेडकर ने पुणे में पोस्टिंग के दौरान इस ऑडी का इस्तेमाल किया था।