तालाब बनी जयपुर की सड़कें, गहलोत के विधायकों की फंसी बस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 14, 2020
Indore News in Hindi

जयपुर। राजस्थान में जहां एक और सियासी ड्रामा चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यहां भारी का कोहराम भी जारी हैै। भारी बारिश के कारण जयपुर में सड़कें तलाब सी नजर आने लगी। तो वहीं आज से राजस्थान का विधानसभा सत्र भी शुरु होना था।

इस सत्र के लिए गहलोत खेमे के विधायक फेयरमांट होटल से दो बसों में सवार होकर रवाना हुए थे। लेकिन भारी बारिश के कारण तालाब बन चुकी जयपुर की सड़क पर दोनों बसें फंस गईं। इससे अनेक विधायक समय पर सदन में नहीं पहुंच पाए।

इस वजह से विधानसभा सत्र की कार्यवाही भी दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थीं। सत्र के शुरु होने से पहले कांग्रेस विधायकों की एक बस सदन तक पहुंच गई थी इसके अलावा भाजपा के विधायक भी सदन पहुंच गए थे।

दरअसल जयपुर में शुक्रवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें पानी से भर चुकी है। जिससे आमजनों के लिए भी मुसिबतें बढ़ गई हैै।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने 24 घंटे तक जयपुर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा समेत राज्य के पूर्वी हिस्से के कई भागों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा राज्य के अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बांरा, भरतपुर, सीकर समेत कई शहरों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।