MP News : मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है, जो शाम 6 बजे तक खत्म हो जाएगी। ऐसे में सुबह से ही प्रदेशभर के कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे, तो कई पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बीच भी मतदान होते हुए देखा गया।
तेज बारिश और हवा आंधी से उड़े टेंट
बता दे कि मतदान के बीच एमपी के इंदौर, देपालपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान एक मतदान केंद्र पर बारिश के चलते तेज हवा आंधी ने मतदान केंद्र पर लगे टेंट को ही उड़ा दिया। गनीमत रही कि टेंट के उड़ने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। क्योंकि इस पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ था। कोई भी मतदाता केंद्र पर मौजूद नहीं था।
अब बात की जाए इंदौर के अलावा आगर मालवा की जहां बीती रात तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश ने मतदान केंद्रों के बाहर लगे टेंट को धाराशाही कर दिया। कई टेंट हवा ने उखड गए तो कई उड़ गए। हालाँकि टेंट धराशाही होते ही उसकी सूचना पोलिंग पार्टी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी, जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए दुरुस्त किया गया।
इसी कड़ी में आपको बता दे कि शाजापुर में भी कई सारे पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ देखा गया। कई मतदान केंद्र ऐसे नजर आए जहां एक भी मतदान वोट डालने नहीं पहुंचा। मतदान नहीं डालने की वजह बारिश भी बताई जा रही है, जिसने अचानक मतदाताओं की मुश्किल खड़ी कर दी और मतदाता वोट डालने नहीं पहुँच पाए।