UP चुनाव के पहले सियासी हलचल शुरू, अचानक दिल्ली रवाना हुए CM योगी!

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 10, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे वहीं कल पीएम मोदी के साथ वह मुलाकात करेंगे। दरअसल, अचानक सीएम योगी के दिल्ली दौरे को लेकर लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

बताया जा रहा है कि सीएम योगी आज दोपहर 3:30 बजे स्टेट प्लेन से दिल्ली पहुंचेगे। इसके बाद शाम 4 बजे के करीब उनकी गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होगी। वहीं कल सुबह 11 बजे सीएम योगी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

यहां से वो आज लखनऊ स्थिति आवास से करीब 1 बजे रवाना हुए। इसके बाद अचानक दिल्ली के लिए निकल गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपी में कई मुद्दों पर सीएम योगी की पीएम और अमित शाह से मुलाकात होगी। दरअसल, इस पर पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन, आगामी विधानसभा चुनाव और वैक्सीनेशन आदि मुद्दे प्रमुख हैं। बता दे, यूपी में वर्तमान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।