MP

विधायक के बेटे पर पुलिस का शिकंजा, रेप केस में फरार भाई की रिमांड

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 19, 2021

रेप केस में फरार बड़नगर विधायक के बेटे करण मोरलाल के भाई शिवम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी मंगलवार की सुबह शिवम को महिला थाने पूछताछह के लिए लाया गया. वहीं, करण पर इनाम राशि 10 हजार से बड़ाकर 15 हजार की जा चुकी है. पिछले हफ्ते पुलिस ने उसके दोस्त राहुल के घर भी दबिश दी, लेकिन उसके बारे में कोई अहम जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस अब शिकंजा कसते हुए परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि, “बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर कांग्रेस कार्यालय में कामकाज संभालने वाली 23 वर्षीय महिला ने 2 अप्रैल 2021 को रेप की FIR कराई थी. उसका आरोप है कि 14 फरवरी 2021 को करण उसे एक होटल में ले गया था. वहां उसने उसके ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया. इसके बाद वह उसे फ्लैट पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह नशा उतरने पर उसे अपने साथ हुई ज्यादती का पता चला। विरोध करने पर करण ने उससे शादी का वादा किया, इसके बाद वह कई बार शादी का वादा कर रिलेशन बनाता रहा.”