PMKVY 4.0 Registration 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी! फ्री ट्रेनिंग+सर्टिफिकेट के साथ मिलेंगे 8000 रुपए, ऐसे ले इस योजना का लाभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 27, 2024

PMKVY 4.0 Registration 2024: देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच युवाओं के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, देश में बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना चलाई जा रही है, जिसका लाभ लेकर युवा रोजगार प्राप्त कर खुद को आत्मनिर्भर बना सकते है। तो आइयें जानते है इससे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी..


जानकारी के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट, सिलाई वेल्डर, होटल मैनेजमेंट, लेदर, टेक्नोलॉजी कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री जैसे कई तरह के कोर्सेस की ट्रेनिंग करवाई जा रही है, जिसके लिए युवाओं को कोई भी शुल्क जमा नहीं करना होगा। यह ट्रेनिंग पूरी तरह से मुफ्त में दी जायेगी साथ ही आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो आपको भविष्य में बहुत काम आएगा.

1.20 करोड़ से भी अधिक युवा ले चुके है प्रशिक्षण

आपको बता दे कि पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1.20 करोड़ से भी अधिक युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। इसकी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद युवाओं को रोजगार का मौका दिया जाता है।

पीएमकेवीवाई 4.0 शुरुआत से युवाओं को मिलेगा रोजगार

युवाओं के लिए शुरू की गई इस योजना से देश के सभी युवाओं को मजबूती मिलेगी और उनमें नौकरी के प्रति इच्छाशक्ति को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए देश में पीएमकेवीवाई 4.0 शुरुआत की गई है, जिसमें सभी युवा रजिस्ट्रेशन करवा कर नई-नई स्किल डेवलपमेंट टेक्नोलॉजी के कोर्स में ट्रेनिंग कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

पीएमकेवीवाई 4.0 : नए ट्रेनिंग प्रोग्राम जुड़े

पीएमकेवीवाई 4.0 में दी जाने वाली ट्रेनिंग के अंतर्गत युवाओं को अब नए-नए कोर्सेस की ट्रेनिंग भी मिल सकेगी, जिसमें रोबोटिक्स, एआई, 3D प्रिंटिंग, कोडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसे अन्य कई सारे कोर्स शामिल है।

पात्रता मापदंड
  • आवेदनकर्ता मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
  • उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
  • 8वी-10वी या 12वी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है।
  • पहले से किसी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।
  • कोई भी शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
पीएमकेवीवाई 4.0 के लिए जरूरी दस्तावेज
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • अवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • आरक्षण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर।

(Disclaimer : यह खबर nrcddp-org नामक एक वेबसाइट से ली गई है। Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है..)