PMGKAY : इस योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को हर महीने मिलेगा मुफ्त 5 किलो फ्री राशन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 24, 2021

PMGKAY : पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक की गई जिसमें कई अहम् फैसले लिए गए है। वहीं इस बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को भी मार्च 2022 तक बढ़ाने की मंजूरी मिल चुकी है। इस योजना के चलते मार्च 2022 तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसके अलावा आज कैबिनेट ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मंजूरी दी।

ऐसे में केंद्रीय मंत्री द्वारा बताया गया है कि कैबिनेट बैठक में निर्णय किया गया है कि कोरोना महामारी के चलते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 किलो गेंहू और चावल मुफ्त में देने की योजना जो मार्च 2020 से लेकर अब तक देने का काम किया है।

Must Read : रेलवे का ऐलान, फिर शुरू होगी इन ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस

जानकारी के मुताबिक, बीते साल केंद्र सरकार की ओर से इस स्कीम के चलते कई गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया करवाया गया। बता दे, इस योजना की शुरुआत पिछले साल मार्च में की गई थी। ये योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए शुरू की गई थी। फिर बाद में इसे 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया था।