भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण 27 जून को प्रातः 11 बजे से होगा। इस कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ता सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पार्टी 27 जून को प्रातः 11 बजे से सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम सुनते हुए विशिष्टजनों को फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम एक प्रेरक, जानकारीपूर्ण और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने वाला कार्यक्रम है।

प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम सुनेंगे पार्टी पदाधिकारी
भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे।